सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल के प्रयासों से लाबरिया से बोरदीखुर्द डामरीकरण मार्ग की मिली सौगात, 4 किमी मार्ग का 360 लाख की लागत से होगा निर्माण

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासों से लाबरिया से बोरदीखुर्द तक डामरीकरण सड़क की सौगात मिली है। लोक निर्माण विभाग के बजट 2025-26 में इस मार्ग को शामिल किया गया जिसमें 4 किलोमीटर मार्ग का 360 लाख की लागत से निर्माण किया जाएगा। लाबरिया से बोरदीखुर्द तक डामरीकरण सड़क नहीं होने से विगत कई वर्ष से ग्रामीणों की आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।

जिसको ध्यान में रखते हुए विधायक प्रताप ग्रेवाल भी डामरीकरण सड़क की स्वीकृति के लिए निरंतर प्रयासरत थे और लोक निर्माण विभाग को कई बार पत्राचार किया था। अब विधायक ग्रेवाल के प्रयास रंग लाए है और डामरीकरण मार्ग को बजट में शामिल किया गया है। लाबरिया से बोरदीखुर्द तक डामरीकरण मार्ग की स्वीकृति पर सरपंच मेनाबाई ओसारी, धुलचंद ओसारी, राधाकिशन डामर, बद्रीलाल मुनिया, दिनेश डामर, सुभाष मुनिया, सोहन मुनिया, राकेश चरपोटा, सत्यनारायण डामर आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!