सरदारपुर – विधायक प्रताप ग्रेवाल ने मकर संक्राति पर गौशाला मे गौमाता का किया पूजन, दानदाताओ ने ई-रिक्शा वाहन किया भेंट

सरदारपुर। मकर संक्राति के अवसर पर सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल, आचार्य सुभाष शर्मा द्वारा सरदारपुर मे भोपावर चैकडी स्थित निकुंज धाम गौशाला मे गौमाता का पूजन अर्चन कर गौमाता को थुल्ली खिलाई।

मकर संक्राति पर ही ग्राम कंजरोटा के महेश कानाजी एवं टिकम कानाजी चौयल द्वारा गौमाता के लिए रोटी संग्रहण करने के लिए ई-रिक्शा वाहन गौशाला को प्रदाय किया। विधायक प्रताप ग्रेवाल, आचार्य सुभाष शर्मा, नवीन बानिया आदि द्वारा दानदाताओ का पुष्पमाला से स्वागत किया।

इस दौरान पूर्व नगर परिषद् अध्यक्ष ब्रजेश ग्रेवाल, वरिष्ठ नेता संजय जायसवाल, जिला कांग्रेस सचिव राजेन्द्र लोहार, राकेश शर्मा, शरद गोयल, देवकरण यादव, गोपाल यादव, पुनम यादव, चिन्टु चैहान, अंतिम यादव, तुषार गौराना, केशव तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!