सरदारपुर – विधायक ग्रेवाल ने रिंगनोद समूह जल पेयजल योजना की समीक्षा बैठक ली, कहा- गुणवत्ता युक्त कार्य किया जाए

सरदारपुर। विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा शुक्रवार को सरदारपुर के मांगलिक भवन मे क्षैत्र मे प्रगतिरत रिंगनोद समूह जल पेयजल योजना के कार्य की समीक्षा बैठक ली गई। विधायक प्रताप ग्रेवाल ने विभागीय अधिकारियो एवं कार्य एजेन्सी के उपयंत्रियो को गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिए एवं योजना मे सम्मिलित ग्रामो के पास वाले ग्राम, मजरो, फलियो को भी समूह जल योजना मे सम्मिलित करने हेतु सर्वे करने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक मे उपस्थित अधिकतर गांव के जनप्रतिनिधीयो द्वारा ग्राम मे पाईप लाईन डालने के बाद मरम्मत कार्य गुणवत्ता विहीन होने की बात कही गई जिस पर विधायक ग्रेवाल द्वारा अधिकारियो को ग्रामो मे निरीक्षण कर गुणवत्ता युक्त कार्य करने के निर्देश दिए। रिंगनोद समूह जल पेयजल योजना की लागत 66.90 करोड है एवं कार्य एजेन्सी मेसर्स केशव कृपा कन्स्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड सुरत है। इस योजना का इन्टेक वेल ग्राम केशरपुरा एवं जल शोधन संयत्र टिमायची मे बनाया गया है।

रिंगनोद समूह जल पेयजल योजना मे सरदारपुर विधानसभा के ग्राम अमोदिया, नरसिंह देवला, भानगढ, एहमद, सोनगढ, कुमारूण्डी, तलावपाडा, टिमायची, लिमडीपाडा, बीडपाडा, महापुरा, पानपुरा, उण्डाखाल, दत्तीगाॅव, बयडीपुरा, पटेलपुरा, विजयगढ, करमदीपाडा, सियावद, कंजरोटा, बिमरोड, माधीपुरा, पाटियाकुंआ, करनावद, सेमलिया, रामपुरा, केरिया, रातीमाली, आमखोदरा, बाण्डीखाली, मानगढ, उमरियाकलां, उमरियाखुर्द, धुलेट, तिरला, मनास्या, शोभापुरा, चुनारपाडा, फुटतलाब, रतनपुरा, सुनारिया, चालनीमाता, होलातलई, मोरपीपली, सिंगोडिया, भेरूपाडा, आमलियाखुर्द, कांछला, ढाकनबारी, गुमानपुरा, फुलझर, खलवा, मवडी, पाटरूण्डी, रतनपुरा, रिंगनोद, करमदिया, खेडी, लिमडीपाडा, मालपुरिया, मवडी, तलाईपुरिया, उजाडिया, उन्डेड, पिपरनी, नयापुरा, छडावद, आंबापाडा, सुखीईमली, इंचुर, भाटियाबर्डी, सुहाना आदि शामिल है।

आयोजित समीक्षा बैठक मे जल निगम के प्रबंधक नीरज निलोसे, प्रबंधक संदीप शर्मा, उपयंत्री सुधीर श्रीवास्तव, उपयंत्री शैलेष बिलवाल सहित ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष रतनलाल पडियार, सरपंच पप्पु गामड, सरपंच छगन मकवाना, सरपंच हेमराज हटीला, सरपंच रूपसिंह मचार, सरपंच संजय वास्केल, जनपद सदस्य मदन वसुनिया, पीडु मोहनिया, केकडिया डामोर, दिनेश चोधरी, गोपाल सौलंकी, अर्जुन गेहलोत, कोदरसिंह पटेल, अमरसिंह पटेल, लक्ष्मण चोयल, मोहन लछेटा, रडु भूरिया, बनसिंह ग्रेवाल, कालु गणावा, सीताराम पटेल, भरत देवडा, जितेन्द्र लछेटा आदि उपस्थित रहे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!