सरदारपुर – प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी कल आएंगे मोहनखेड़ा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी रहेंगे मौजूद

सरदारपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी हरिश चौधरी 25 फरवरी 2025 को सरदारपुर विधानसभा के मोहनखेडा मे म.प्र. आदिवासी कांग्रेस द्वारा आयोजित आदिवासी राज्य प्रशिक्षण शिविर मे शामिल होंगे, इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतु पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त, जिला कांग्रेस प्रभारी रघु परमार, जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलकिशोर पाटीदार, सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल आदि भी मौजूद रहेंगे।

ब्लाक कांग्रेस सरदारपुर, दसई, अमझेरा के अध्यक्षगण द्वारा संयुक्त रूप से बताया गया कि प्रदेश प्रभारी हरिश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष जीतु पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, सह प्रभारी संजय दत्त सुबह इन्दौर से सुबह 8 बजे प्रस्थान करेंगे जिसमे सरदारपुर विधानसभा के मांगोद, हातोद, सरदारपुर, राजगढ, मोहनखेडा आदि स्थानो पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा स्वागत किया जाएगा। प्रदेश प्रभारी हरिश चौधरी सुबह 10 बजे मोहनखेडा पहुचेंगे जहा पर म.प्र. आदिवासी कांग्रेस द्वारा आयोजित आदिवासी राज्य प्रशिक्षण शिविर मे शामिल होकर शिविर को संबोधित करेंगे।

Facebook
Twitter
WhatsApp

यह भी पढ़ें I

error: Content is protected !!