सरदारपुर। सरदारपुर क्षेत्र की प्रसिद्ध 5 दिवसीय मां माही पंचक्रोशी पदयात्रा का बुधवार को समापन हुआ। यात्रा फुलगावड़ी, पटलावदीया, छिपापुरा होते हुए गोलपुरा माही उद्गम स्थल मिंडा फाटे पर पहुंची। जहां पर सामाजिक युवा मंच द्वारा माँ माही के चित्र पर समस्त युवा सरपंचो ने माल्यार्पण कर पदयात्रियों का स्वागत किया तथा चाय व पानी की व्यवस्था की गई। इस दौरान राजेंद्र गामड़, अर्जुन गामड़, दिनेश आमलियार, अजय भाभर, राकेश आमलियार, शांतिलाल बिलवार सहित अन्य मौजूद रहे। वही पंचक्रोशी पदयात्रा में विभिन्न स्थानों पर भी सामाजिक युवा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी सेवा प्रदान की गई।
