सरदारपुर। ग्राम पंचायत सगवाल मे विधायक प्रताप ग्रेवाल ने सोमवार को 26 लाख रूपये के विकास कार्यो का भूमिपुजन किया। विधायक ग्रेवाल द्वारा 13 लाख रुपये की लागत से माध्यमिक विद्यालय के अतिरिक्त कक्ष, 9 लाख रुपये की लागत से माध्यमिक विद्यालय मे शाला बाउण्ड्रीवाल निर्माण एवं 4 लाख रुपये की लागत से जगदीश जोशी के घर से शांतिलाल गोविन्द के घर तक निर्मीत होने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया।
ग्राम सगवाल मे माध्यमिक विद्यालय मे अतिरिक्त कक्ष निर्माण की मांग कई समय से की जा रही थी जिसके लिए विधायक ग्रेवाल भी प्रयासरत थे। अतिरिक्त कक्ष निर्माण एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण से विद्यार्थियो को सुविधा मिलेगी। विधायक प्रताप ग्रेवाल का ग्राम पंचायत सगवाल द्वारा पुष्पमालाओ से आत्मीय स्वागत किया गया।
भूमिपुजन कार्यक्रम मे सरपंच रेखाबाई राजु मावी, उपसरपंच कमलेश सिरोडिया, सचिव दिनेश वसुनिया, पंच गणेश पाटीदार, पंच सपनाबाई मंगेश, वरिष्ठ नेता महेश पाटीदार, नानुराम चौधरी, रतनलाल पाटीदार, जगन्नाथ बोरदिया, शांतिलाल पटेल आदि उपस्थित रहे।