सरदारपुर। ग्राम गुमानपुरा के ग्रामीणों ने गांव में प्रति सोमवार को हाट-बाजार लगाए जाने की मांग को लेकर सरदारपुर एसडीएम आशा परमार को आवेदन दिया। ग्रामीणो ने आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत गुमानपुरा अंतर्गत 8 से 10 मजरे लगते है तथा ग्रामीण इलाका होने के कारण आसपास के अनेक गांव गुमानपुरा से जुड़े हुए है।
अगर गुमानपुरा में प्रति सोमवार हाट-बाजार लगता है तो आसपास के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी तथा स्थानीय लोगो को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि पूनमचंद वास्केल, उपसरपंच मुकेश मेडा, लालचंद भूरिया, तिखिया मेडा, हीरालाल पोस्टमेन, अनिल पंचोली, भांगढ़ा मावी, राजेंद्र मेडा, महेश डामर सहित अनेक ग्रामीण मौजुद रहे।