ब्रेकिंग

राजगढ़ – श्री गणपति अम्बिका युवा मंच की बैठक हुई संपन्न, नवीन कार्यकारिणी का किया गठन, श्याम कुशवाह अध्यक्ष व कंकूसिंह बारोड़ बने महासचिव

राजगढ़। नगर के पांच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर पर बुधवार रात्रि में शारदीय नवरात्रि महोत्सव मनाने हेतु श्री गणपति अम्बिका युवा मंच की बैठक ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज, आचार्य हेमंत भारद्वाज व कृष्णा भारद्वाज की निश्रा तथा मंच संयोजक धीरज गौराणा, नारायण राठौड़, गोपाल सोनी, गणेश पाटिदार, विपिन पांडेय, मोतीसिंह ठाकुर, लोकेंद्र सोलंकी कि उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक की शुरुआत मंच के वरिष्ठ संरक्षक स्वर्गीय रमेशचंद्र सोनी (बाबा) के निधन पर को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। बैठक में निवर्तमान अध्यक्ष दिनेश राजपूत ने बीते वर्ष के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसके बाद सर्वसहमति से मंच की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष श्याम कुशवाह व महासचिव कंकूसिंह बारोड़ को मनोनीत किया।

मंच के उपाध्यक्ष अमित कमेडिया, सह सचिव अंतिम भूरिया, कोषाध्यक्ष सचिन यादव, सह कोषाध्यक्ष योगेश कमेडिया तथा मीडिया प्रभारी रमेश प्रजापति को मनोनीत किया गया। इस दौरान मंच के, धन्नालाल वर्फ़ा, अंतिम सिंह पँवार, वैभव शर्मा, पंकज बारोड़, अंतिम सोनी, लक्ष्मण अगलेचा, नरेंद्र भाटोद्रा, पंकज राठौड़, चेतन शर्मा, अरविंद मारू, मुकेश मारू, सतीश सोनी, राधेश्याम बारोड़, देवीसिंह रेवर, राकेश मारू सहित अन्य सदस्य मौजूद रहें।

Facebook
Twitter
WhatsApp

लेटेस्ट न्यूज़

Related Post

error: Content is protected !!