सरदारपुर। मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए बयान का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। वही इसके विरोध में जयस संगठन द्वारा सरदारपुर में एसडीएम कार्यालय पर तहसीलदार मुकेश बामनिया को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौपा गया। जयस संगठन द्वारा सौपे गए ज्ञापन में बताया की कैबिनेट मंत्री विजय शाह द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी पर अपमानजनक टिप्पणी कर उन्हें आतंकवादियों की बहन तक बता दिया। मंत्री द्वारा हमेशा महिलाओं के खिलाफ अभद्र एवं असभ्य भाषाओं का उपयोग किया जाता रहा है।
जिससे एक बार तो उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा तक देना पड़ा था। फिर भी यह मंत्री अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे व हमेशा ही लड़कियों एवं महिलाओं के प्रति इनकी निम्न स्तर की सोच को प्रदर्शित करते रहते हैं एवं अपमानित करते रहते हैं।
कर्नल सोफिया कुरैशी की परदादी 1857 में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के साथ भी देश सेवा में संघर्ष करते हुए शहीद हुई थी उनके पिता भी देश की सेना में सेवा दे चुके। मंत्री द्वारा असभ्य एवं निम्न स्तर के शब्दों से अपमानित किया गया यह सिर्फ सेना की अधिकारी का अपमान नहीं है यह पूरे देश की एकता और अखंडता पर आघात पहुंचाने वाला कृत्य है।
मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर मंत्री विजय शाह पर गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश मध्य प्रदेश शासन को दिए गए। उसके बाद भी मध्य प्रदेश सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है उसने न सिर्फ मंत्री का इस्तीफा लिया और नहीं कोई गंभीर अपराध कायम किया है।
ज्ञापन में यह भी बताया कि राष्ट्रवाद का झूठ राग अलापने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार में थोड़ी भी नैतिकता और राष्ट्र भक्ति है तो तुरंत इस्तीफा लेकर गंभीर अपराध कायम कर जेल में डालने जैसी कार्रवाई मंत्री विजय शाह पर करना उचित समझे। ज्ञापन के दौरान जयस प्रभारी सुनील डावर, विदेश गणावा, कमल राज भाबर, रामप्रसाद भुरिया, विजय भाबर, प्रविन कटारा, कृष्णना निनामा, राजू अजनार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें।