सरदारपुर – ग्राम मौलाना में सिंचाई तालाब के मरम्मत कार्य का विधायक ग्रेवाल ने किया निरीक्षण

सरदारपुर। ग्राम मौलाना में जल संसाधन विभाग के सिंचाई तालाब के मरम्मत कार्य का विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कार्य स्थल पर पहुचकर निरीक्षण किया। विगत वर्ष सिंचाई तालाब की पाल वर्षाकाल मे क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसकी मरम्मत के लिए शासन स्तर से 52 लाख रूपये की राशि विधायक प्रताप ग्रेवाल के प्रयासो से स्वीकृत हुई है।

विधायक प्रताप ग्रेवाल ने जल संसाधन विभाग के प्रभारी एसडीओ एम.ए. सिद्दीकी के साथ मरम्मत कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता युक्त कार्य करने हेतु निर्देशित किया। विधायक ग्रेवाल ने कहा कि तालाब की पाल मरम्मत होने से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी तालाब मे संग्रहित होगा और किसानो को लाभ मिलेगा।

इस दौरान उपयंत्री प्रियंका डावर, समयपाल प्रवीण रावल, सरपंच लक्ष्मण खराडी, उपसरपंच लोकेन्द्रसिंह राठौर, योगेन्दसिंह राठौर, कैलाश मण्डोरा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!