नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर राहत भरी खबर ये है कि देश में अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार कम हो रही है। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामल 8 लाख से भी नीचे आ चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के एक्टिव मामलों में 9441 की कमी आई है और अब देश में कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले घटकर 795087 रह गए हैं। देश में अबतक सामने आए कुल कोरोना वायरस मामलों में सिर्फ 10.69 प्रतिशत केस ही एक्टिव हैं। देश में कोरोना के नए मामलों में कमी और ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़ने की वजह से एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 62212 नए मामले दर्ज किए गए हैं और कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 7432630 हो गया है।
हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 70816 लोग ठीक हुए हैं और अबतक इस जानलेवा वायरस से पूरे देश में 6524595 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब कोरोना वायरस से रिकवरी की दर बढ़कर 87.78 प्रतिशत हो गई है। कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 837 लोगों की जान गई है। अबतक देशभर में यह जानलेवा वायरस कुल 112998 लोगों की जान ले चुका है। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए देशभर में लगातार टेस्टिंग हो रही है, शुक्रवार को देशभर में करीब 10 लाख टेस्ट हुए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा अब बढ़कर 9.32 करोड़ को पार कर चुका है। दुनियाभर में अमेरिका के बाद भारत में ही सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहे हैं।