सरदारपुर। नगर में चार स्थानो पर बिति रात्री में अज्ञात चोरो ने ताले तौडकर इलेक्टानिक सामन, किराना सामान सहीत नगद राशी चुराकर ले गए।
जानकारी अनुसार नगर के तहसील परिवार स्थित सब रजिस्टार कार्यालय में बीती रात्रि के अज्ञात चोरो ने ताले चटका कर कक्ष में लगे इलेक्टानीक सिस्टम चुराकर ले गए। मामले की जानकारी आज बुधवार सुबह पेपर बाटने वाले हाकर द्वारा पेपर बाटने के दौरान रजिस्टार कार्यालय का ताला टूटा देख अधिकारी को दी। जिसके बाद अधिकारी कार्यालय पहुचे। जहा कार्यालय में रखे 2 एचपी कंपनी के मानीटर, सीपीयू , बायो मैटीक डिवाईज, ई पंजीयन कैमरा, एलेक्टानिक पेन, प्रिंटर, सीसी टीवी केमरे के डीवीआर के वायर काट कर अन्य उपकर सहीत करीबन 2 लाख रूपये का समान चोरी होना बताया जा रहा हैं।
इसी प्रकार नगर के टंकीपुरा क्षैत्र में तिन स्थानो पर चोरो ने ताले तोडकर वारदात को अंजाम दिया। बदमाशो ने यहाँ गोरव योगेन्द्र भगोरा की किराना दुकान की शटर का ताला तौड कर दुकान में रखा किराना समाना करीबन 15 हजार रूपये का चोर ले जाने में कामयाब हुए। वही बगदीराम सिंगार के पुराने मकान के ताले तौड कर कक्ष के अंदर रखी सीडी डिलक्स बाईक को चोर ले जाने में सफल हुए। वही पास में निवासरथ अजय वसूनिया के यहा दरवाजे के ताले तौड कर घर में प्रवेश कर अलमारी में रखे नगदी 5 हजार रूपये के करीबन एवं घर का सामान चोर ले गए।
सरदारपुर थाना प्रभारी प्रतीक राय ने बताया कि सब रजिस्टार कार्यालय से चोरी गए उपकरण माही नदी में पडे मिले हें। मौका पंचनामा बनाकर उपकरण बरामद किए गए हैं। चैरो की तलाश जारी हैं।