सरदारपुर। इस वर्ष 31 अक्टूबर को जिला स्तर पर सरदार पटेल जयंती बड़े स्तर पर नहीं मनाई जाएगी बल्कि सिर्फ ग्रामीण स्तर पर ही मनाई जाएगी। पाटीदार समाज के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कटारिया, युवा संगठन प्रदेश अध्यक्ष ओम पाटीदार एवं अन्य वरिष्ठ समाजसेवियों के परामर्श एवं चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया की कोरोना महामारी तथा अचार सहिता के चलते आगामी सरदार पटेल जयंती 31 अक्टूबर को जिला धार स्तर पर कोई विशाल कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी पत्रकार सरदार पाटीदार ने बताया की पाटीदार समाज में सबसे बड़ा समूह लेवा कड़वा अर्थात लव कुश का बहुत बड़ा समूह है जो कि सरदार पटेल परिवार के व्यक्ति कहलाते हैं। पाटीदार समाज का हर व्यक्ति दीवाली की तरह 31 अक्टूबर को सरदार पटेल जयंती के दिन शाम के समय घर-घर दीपक जलाकर आतिशबाजी की जाएगी। पाटीदार समाज के प्रत्येक गांव में सरदार पटेल की जयंती अपने स्तर पर मनाने एवं कोरोना महामारी तथा निर्वाचन के नियमो का पालन करते हुए सभी कार्यकर्ता एवं संगठन के पदाधिकारियों से दिलीप कैलाशचंद पाटीदार जिलाध्यक्ष पाटीदार समाज संगठन धार, श्रीमती सागरबाई बगदीराम चौहान जिला अध्यक्ष पाटीदार समाज महिला सगठन धार, सोहन पाटीदार जिला अध्यक्ष सरदार पटेल युवा संगठन धार ने अपील करते हुए कहा की श्री सरदार पटेल की प्रतिमा अथवा चित्र पर माल्यार्पण तथा अभिरुचि अनुसार आयोजन कर लौह पुरुष सरदार पटेल जयंती मनावे।
सरदारपुर – पाटीदार समाज इस वर्ष घर-घर मनाएगा लौहपुरुष सरदार पटेल की जयंती, घर पर दीप जलाकर होगी आतिशबाजी
RELATED ARTICLES