नरेन्द्र पँवार, दसई। सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी 145 वी जयंती पर बस स्टेण्ड दसई मे सरदार पटेल की प्रतिमा पर तिरंगा लहराया गया। वही प्रतिमा के आसपास से साज सज्जा की गई। सरदार पटेल की प्रतिमा पर मालयार्पण किया गया। वही पाटीदार समाज के वरिष्ठो ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के किये गये कार्यों को याद किया तथा उनके किये कार्यो से प्रेरणा लेने की बात काही। इस अवसर सरदार पटेल युवा संगठन व पाटीदार समाज बडी संख्या मे उपस्थित था।
दसाई – लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145 वी जयंती मनाई
RELATED ARTICLES