

धार। जिले के बदनावर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में मंगलवार को क्षेत्र की जनता द्वारा मतदान किया जा रहा हैं, सुबह से ही लोगों में मतदान को लेकर उत्साह नजर आ रहा है। कई मतदान केंद्रों पर सुबह से लाईन लगने का क्रम शुरू हो गया था, बदनावर क्षेत्र में प्रशासन की टीम सक्रिय है। तथा कलेक्टर आलोकसिंह व एसपी आदित्य प्रतापसिंह लगातार सेक्टर अधिकारियों से संपर्क बनाकर क्षेत्र के बारे में जानकारी ले रहे हैं, इधर भाजपा प्रत्याशी राजर्वधनसिंह दत्तीगांव व कांग्रेस प्रत्याषी कमलसिंह पटेल ने भी अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान किया व लोगों से भी बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की। साथ ही कोविड- 19 के नियमों के तहत चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए मतदान केंद्रों पर हाथ धोने के लिए सामग्री, माॅस्क भी लोगों को उपलब्ध करवाए जा रहे है।
