चेतक टाइम्सदेश

कोरोना वायरस के एक्टिव केस 6 प्रतिशत से भी नीचे आए, रिकवरी की दर बढ़कर 92.56 प्रतिशत

Spread the love

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों में तो लगातार कमी आ रही है लेकिन देश की राजधानी दिल्ली में जिस रफ्तार से कोरोना वायरस के नए मामले बढ़ रहे हैं वह चिंता का कारण है। हालांकि घटते एक्टिव मामले और कोरोना से ठीक होने की दर में सुधार से चिंता जरूर कम होती है। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस की मृत्यु दर में भी लगातार कमी आ रही है। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामले अब 6 प्रतिशत से भी कम रह गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना के 45903 नए मामले सामने आए हैं और देश में अब कोरोना के कुल मामलों का आंकड़ा 85,53,657 तक पहुंच गया है। हालांकि इस आंकड़े में अधिकतर संख्या ठीक हो चुके लोगों की है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में जो 45903 नए कोरोना मामले पूरे देश में आए हैं उनमें 7745 मामले अकेले दिल्ली के ही हैं और देशभर में सबसे अधिक मामले अब दिल्ली में ही आ रहे हैं।

कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों की बात करें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना की वजह से 490 लोगों की जान गई है। देशभर में अबतक यह जानलेवा वायरस कुल 126611 लोगों की जान ले चुका है।  हालांकि रोजना आने वाले मामलों के मुकाबले कोरोना से रोजाना ठीक होने वाले लोगों की संख्या अभी भी ज्यादा है। जिस वजह से एक्टिव मामलों में लगातार कमी आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गुरुवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस से ठीक हो चुके मामलों का कुल आंकड़ा 7917373 दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 48405 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस की रिकवरी की दर बढ़कर 92.56 प्रतिशत हो गई है। देश में अब कोरोना के सिर्फ 509673 मामले बचे हैं जो कुल मामलों का सिर्फ 5.95 प्रतिशत है। कोरोना मरीजों की पहचान के लिए सरकार की तरफ से टेस्टिंग को लगातार बढ़ाया जा रहा है। देशभर में रोजाना भारी संख्या में कोरोना टेस्ट हो रहे हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार रविवार को देशभर में 8.35 लाख से ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए हैं और देश में कुल टेस्टिंग का आंकड़ा 11.85 करोड़ को पार कर गया है।


Spread the love

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button