सरदारपुर। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ सरदारपुर ने अध्यापक संवर्ग के छटवें वेतन की तीसरी किश्त माह नवम्बर में भुगतान हेतु बीईओ सरदारपुर कार्यालय में बाबू गिरिजाशंकर झड़ियां को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन तहसील अध्यक्ष अनोखीलाल चौधरी ने किया। इस सम्बंध में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास धार द्वारा 11 नवम्बर को तीसरी किश्त भुगतान हेतु आदेश भी जारी किए गए है। शैक्षिक संवर्ग तीसरी किश्त हेतु 6 माह से मांग कर रहा हैं। तीसरी किश्त का भुगतान अप्रैल पेड़ मई 2020-21 में किया जाना था। संघ ने मांग की है कि माह नवम्बर में ही छटवें वेतन की तीसरी किश्त भुगतान किया जावे। इस दौरान संघ के जिला संयोजक कालूराम मारू, विष्णु रघुवंशी, भोपालसिंह चौहान, गिरधारी भाबर, सोहन मेहता, रमेश मुकाती, बनसिंह कन्नौज, अशोक बैरागी, तेजाराम कटारा, राधेश्याम कटारा, राजेश मारू, मोहनसिंह चौहान, कनसिंह अलावा, राजेश झनिया ,नंदराम डावर, सत्येंद्र यादव , हरिसिंह सोलंकी, बनसिंह भाबर, भानुसिंह सोलंकी आदि उपस्थित थे।
सरदारपुर – आजाद अध्यापक संघ ने छटवें वेतन की तीसरी किश्त हेतु सौपा ज्ञापन
RELATED ARTICLES