

सरदारपुर। फोरलेन कम्पनी द्वारा अधिग्रहित भूमि पर गलत निशान कायम करने को लेकर ग्राम धुलेट की जनता ने एसडीएम के नाम तहसीलदार पीएन परमार को ज्ञापन सौपा। जिसमे बताया कि फोरलेन एनएच 47 इंदौर-अहमदाबाद रोड़ पर अधिग्रहित ग्राम धुलेट की आबादी भूमि में गलत निशान कायम कर दिये गए हैं। जिस निर्माण कम्पनी के ठेकेदार को ठेका दिया गया है उससे इस सबंध में पूछताछ की जाकर कार्य के सम्बन्ध में जानकारी ली जाए। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम धुलेट के ग्रामीण मौजूद रहे।