

राजगढ़। श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर – राजगढ़ में आज गुरुवार को संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एलएसअलावा के द्वारा संविधान दिवस की शपथ गई तथा डाॅ. बीआर अम्बेडकर के जीवन तथा उनके योगदान विषय पर व्याख्यान एवं चर्चा का आयोजन किया गया। वही रासेयो स्वयं सेवकों के लिए ऑनलाईन (वेबिनार) क्वीज का आयोजन किया गया। जिसमे महाविद्यालय के विद्यार्थियों तथा स्टाॅफ एवं शिक्षक गण प्रो. सरिता जैन, प्रो. आरके जैन, डाॅ. डीएस मुजाल्दा, डाॅ. आईएस डावर, डाॅ. ममता दास, डाॅ. सपना कासलीवाल, डाॅ. स्नेहलता सिंह, डाॅ. राकेश शिन्दे, डाॅ. रंजना पाटीदार, प्रो. पल्लवी गुप्ता, मोहन डावर, रामेश्वर वसुनिया, विजयाराजे दरबार, स्नेहलता मण्डलोई, रीना खाण्डेकर, डाॅ. निधि बाजपेई, महेन्द्र अलावा, दिपेश डांगी, कमलेश चौहान, अजय राठौर, इन्दरचन्द झुन्झे आदि का सहयोग रहा। संचालन रासेयो प्रभारी प्रो. सुरेन्द्र रावत के द्वारा किया गया।