राजोद। श्री खाटूश्याम के जन्मोत्सव पर ग्राम राजोद में श्रीश्याम सखा मित्र मंडल द्वारा आयोजित श्याम कीर्तन में बाबा का विशेष श्रृंगार कर अंखड ज्योत जलायी गई। आयोजन मे भजन गायक गोलुराज राठौड़ व भजन गायिका नितिशा राठौड़ द्वारा शानदार भजनो की प्रस्तुतियाँ दी गई। वही केक काटकर बाबा श्याम का जन्मदिन मनाया गया।
राजोद – श्री श्याम सखा मित्र मंडल ने किया श्याम कीर्तन का आयोजन
RELATED ARTICLES