सरदारपुर – युवती से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, बदनाम करने की नीयत से किया वायरल, पुलिस ने दो पर दर्ज किया प्रकरण
सरदारपुर। सोशल मीडिया का आये दिन दुरूपयोग होने के नये -नये मामले सामने आ रहे है। प्रेम-प्रसंग में गलत वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर बदनाम करने की एक माह के भीतर सरदारपुर तहसील मे दुसरी घटना घटित हो गई है। मामला सरदारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सोनगढ़ का है। जहा पर 19 वर्षीय फरियादी के साथ उसके प्रेमी ने 20 फरवरी से 28 फरवरी के बीच घर पर गलत काम (दुष्कर्म) कर उसका वीडियो बना लिया और अब उसे बदनाम करने की नियत से सोशल मीडिया पर वाईरल कर दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना दिनांक को आरोपी प्रभु पिता कैलाश जाति कुमावत निवासी सोनगढ़ ने फरियादीया से कहा की मै तुझसे प्रेम करता हुँ तुझसे शादी करना चाहता हुँ ऐसा बोलकर फरियादीया को बहला फुसलाकर फरियादिया के घर पर उसके साथ गलत काम किया। और उसी समय प्रभु ने गलत काम करते हुए उसके मोबाईल मे अश्लील वीडियो बना लिया। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी, फरियादीया ने आरोपी प्रभु से बोला कि तु ये वीडियो अभी के अभी डीलीट कर तो प्रभु बोला कि मै डिलिट कर दुंगा। और उसने उस समय वो अश्लील वीडियो डीलिट नही किया। फिर प्रभु ने फरियादिया की जहा सगाई हुयी थी वहा भी होने वाले पति को बोला कि तु इससे शादी करेंगा तो इसके अश्लील वीडियो वायरल कर दुंगा। प्रभु फरियादिया को फोन पर आये दिन धमकी देता था कि तुने कही शादी की तो तेरा अश्लील वीडियो वायरल कर दुंगा। फरियादी ने बताया की कल शाम पाँच बजे उसके राजपुरा निवासी ने मुझे बताया कि सांवरे ग्रुप भानगढ़ मे वीडियो वायरल किया गया जो ग्रुप के सभी मेम्बर द्वारा देखा गया। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 376, 450, 506 भादवि, 67, 67(क) सूचना प्रौधौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2000 मे प्रकरण दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार है।