

सरदारपुर। राजगढ़- सरदारपुर सहित ग्रामीण अंचलों में पैर पसारे हुए कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है। कोरोना के नए मामले क्षेत्र से फिर आने लगे है। जिसको लेकर वही स्वास्थ्य विभाग के सीबीएमओ डॉ. शीला मुजाल्दा एवं वरिष्ठ स्वास्थ अधिकारी डॉ. एम एल जैन द्वारा लगातार लोगो को जागरूक कर सर्दी खाँसी व बुखार होने पर तुरंत कोविड-19 जांच करवाने की सलाह दी जा रही है। इधर एक बार फिर कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। कोविड-19 ब्लॉक नॉडल अधिकारी डॉ. पुखराज परवार ने बताया कि आज फिर राजगढ़ नगर से पाँच नए मामले सामने आए है। जिसमे चार पुरूष व एक महिला संक्रमित पाई गई है। इनमे दो जवाहर मार्ग निवासी व दो वैभव नगर निवासी तथा एक किला मैदान निवासी पुरुष संक्रमित पाया गया है। वही अगर आंकड़ा देखा जाए तो क्षेत्र में 53 एक्टिव केस है जिसमे राजगढ़ के ही 26 एक्टिव मामले है। अभी तक क्षेत्र के 323 लोगो पॉजिटिव हो चुके है ।