

राजगढ़। श्री राम मंदिर तीर्थ अभियान समिति की बैठक नगर के शिशु मंदिर स्कूल में संपन्न हुई। जिसमे समिति के संयोजक, प्रभारी व सह संयोजको तथा सभी मंडलों के प्रभारी शामिल हुए। बेठक मे ललित कोठारी ने बताया कि श्री राम मंदिर तीर्थ अभियान के तहत हमें निधि के साथ-साथ पूरे भारत में किस प्रकार राम राज्य का निर्माण हो इस पर भी कार्य करना है। हमें ऐसे राष्ट्र का निर्माण हो जिस में सुख शांति और अमन चैन हो तथा पर्यावरण बचे। कोठारी ने कहा कि राम मंदिर के साथ-साथ हमारा उद्देश्य मन के मंदिर को बनाना है। बैठक में सभी संगठनों की पहली बैठक हुई वह आगामी 15 से 5 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान की रूपरेखा बनाई गई। साथ ही मंडल स्तर की बैठक की कार्य योजना भी बनाई गई। उक्त जानकारी खंड प्रचार प्रमुख अनिल मोलवा द्वारा दी गई।