

दसई। एक वर्ग विशेष के युवक द्वारा नगर की युवती का अपहरण करने के मामले में शनिवार को पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया हैं। इस मामले में आज हिंदू सगठन ने मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री के नाम चौकी प्रभारी प्रशांत पाल को ज्ञापन सौपकर युवती को 24 घण्टे में ढूंढने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा है।
ज्ञापन में बताया की नगर की एक बालिका को पास के ही गॉव कडौदकला के एक वर्ग विशेष के युवक ने हिन्दु नाम बताकर गरीब मजदुर कि बेटी को बहला फुसला कर अपकरण कर ले गया है। इस सम्बन्ध में बालिका के परिवार द्वारा शनिवार को पुलिस चौकी पर आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया गया। मगर अभी तक किसी भी प्रकार की ठोक कार्यवाही नही हुई है। हिंदू संगठन ने 24 घण्टे में आरोपी के खिलाफ ठोस दण्डात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई हैं। यदी समय रहते कार्यवाही एंव आरोपी को गिरफ्तार नही किया जाता हैं तो आगामी दिनों में नगरबंद के साथ-साथ क्रमबंद आन्दोलन किया जावेगा। बालिका के परिजन का कहना हैं कि 10 दिसंबर को बेटी के अगवा करने का आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई थी । मगर समय पर कार्यवाही नही होने पर आरोपी के आजतक फरार हैं । जबकि आरोपी अपना हिन्दु नाम बताकर बालिका को झांसे में लेकर फरार हो गया हैं। आरोपी के तीन बच्चें हैं। ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग उपस्थित थे।