

रिंगनोद। राम मंदिर निर्माण अभियान समिति की गुमानपुरा मंडल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में राम मंदिर निर्माण में किस प्रकार से निधी संग्रह की जाएगी इस पर चर्चा की गई। वही मंडल गुमानपुरा की समिति बनाई गई। जिसमें संयोजक रामेश्वर अगलेचा व सहसंयोजक हरजी जमादारी, हिसाब प्रमुख राजेश जमादारी व प्रचार प्रमुख हीरालाल चौधरी को बनाया गया। बैठक में शामिल राजगढ़ खंड प्रचार प्रमुख अनिल मोलवा ने बताया कि निधि संग्रह की योजना व किस प्रकार ग्रामों की समिति बने इस पर चर्चा कर बताया कि राम मंदिर का निर्माण सिर्फ निधि का संग्रह करना ही नहीं अपितु राष्ट्र देश समाज को एकत्रित कर एक ऐसे मंदिर का निर्माण करना हो जिसमें सभी सुखी हों सभी समृद्ध हो और सभी वैभवशाली वह भारत हिंदू राष्ट्र की ओर अग्रसर हो। ऐसे राष्ट्र का निर्माण हो जहा सभी सुखी हो। बैठक सभी के दायित्व के साथ संपन्न हुई। उक्त जानकारी मंडल प्रचार प्रमुख हीरालाल चौधरी ने दी।