रिंगनोद – श्री राम मंदिर तीर्थ अभियान समिति कि बैठक संपन्न, समिति बनाकर सौपे दायित्व
रिंगनोद। श्री राम मंदिर तीर्थ अभियान समिति कि बैठक नगर के योगमाया धर्मशाला में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सयोंजक सत्यनारायण वैष्णव, सहंसयोजक मुकेश परवार, भानाजी सेप्टा और हिसाब प्रमुख घनश्याम छंगाणी आदि कार्यकर्ताओ को दायित्व सोपे गए। बैठक में ललित कोठारी ने बताया कि श्री राम मंदिर तीर्थ अभियान के तहत हमें निधि संग्रह के साथ साथ पुरे भारत वर्ष में किस प्रकार राम राज्य का निर्माण हो इस पर कार्य करना है, और ऐसे राष्ट्र का निर्माण हो जिसमे में सभी सुख शांति और अमन चैन जीवन निर्वहन करें, समाज मे धर्म जागरण हो, बहु बेटिया सुरक्षित हो और हर हिन्दू की मंदिर निर्माण में सहभागिता हो। उक्त बैठक में सभी संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित हुए एवं आगामी 14 जनवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले अभियान कि रुपरेखा बनाई गई। साथ आगामी दिनों में ही अभियान से जुड़े कार्यो को सम्पन्न करने की योजना पर भी विचार किया गया। उक्त जानकारी मंडल प्रचार प्रमुख वैभव जैन ने दी।