सरदारपुर। तहसील के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम सरदारपुर एसडीएम विजय राय को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में बताया कि जनपद पंचायत सरदारपुर तथा आरईएस विभाग सरदारपुर द्वारा शासन के दिशा निर्देशो के अनुरूप विकासात्मक गतिविधियां संचालन हेतु 50 करोड़ से अधिक राशि के निर्माण कार्य स्वीकृत होकर ग्राम पंचायतों मे प्रगतिरत है। जिसमें करोड़ो रूपयें का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। जिसका उजागर समय-समय पर पत्रकारों द्वारा किया जाता है। पूर्व में भी पत्रकारों द्वारा आरईएस में हुए भ्रष्टाचार को उजागर किया गया था। जिसमें कलेक्टर महोदय द्वारा कार्रवाई करते हुए अधिकारीयों को निलंबित किया गया था। मीडिया द्वारा शासन हित जनहित मे भ्रष्टाचार उजागर करना मीडियाकर्मी को प्राण घातक साबित हो रहा है। रसुखदार फर्जी ठेकेदार भ्रष्टाचार के मामले दबाने हेतु मीडियाकर्मी पर हमले कर चौथे स्तंभ कर प्रहार कर रहे है। पत्रकारों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि आरईएस विभाग तथा जनपद पंचायत द्वारा विगत तीन वर्षो मे किये गये समस्त निर्माण कार्यो मे लगाये गये मस्टरो के खातो तथा फर्जी फर्मो वेण्डरो को किये गये सामग्री भुगतान की निष्पक्ष जांच की जाए। जाँच होने पर करोड़ो रूपये की राशि का गबन आर्थिक अनियमितता उजागर होगी तथा शासनहित मे भ्रष्टाचार के मामले उजागर करने वाले मीडियाकर्मी को सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने के आदेश प्रसारित किये जाये। ज्ञापन का वाचन ज्वाला प्रसाद शर्मा ने किया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारा मुश्लिम शेख, मोहनलाल यादव, गोपाल गर्ग, भागीरथ चौधरी, भंवरसिंह सोनेर, शेलेद्र पंवार, अशोक परमार, विष्णु पडियार, खेमेंद्र शर्मा, रमेशचंद्र रजक, अशोक नायमा, धरमचंद्र दय्या, मयंक जायसवाल, पवन राठौड़, नरेंद्र पंवार, मुकेश सोलंकी, सरदार पाटीदार, फुलचंद कुमावत, विनोद सिरवी, गोपाल रावड़ीया आदी अनेक पत्रकार मौजुद थे।
सरदारपुर – पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई तथा अनियमितता उजागर करने वाले मीडीयाकर्मीयों को सुरक्षा देने की रखी मांग
RELATED ARTICLES