राजगढ़। श्री राम मंदिर तीर्थ अभियान समिति के राणा बख्तावर बस्ती की बैठक कल शाम को दलपुरा में संपन्न हुई। बैठक में श्री राम जन्म भूमि निधी संग्रहण को लेकर चर्चा की गई। साथ बैठक में यह बताया कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण में हर हिन्दू का योगदान रहेगा। वही बैठक में आगामी 14 जनवरी से 27 फरवरी तक चलने वाले अभियान की रूपरेखा भी बनाई गई। निधि संग्रहण को लेकर वाहन रेली निकालने सहित अन्य आयोजन करने को लेकर योजना भी बनाई गई। बैठक में अंतिम ठाकुर, दीवान मकवाना, हरिराम सोलंकी, पेमाजी सोलंकी, राकेश परवार, गंगाराम परवार, शंभूलाल परवार, खेमचंद मारू, अंतिम ठाकुर, हुक्मीचंद सेंचा, कमलेश चौहान, जगदीश मारू, महेश लछेटा, कृष्णा चौहान, लाला ठाकुर, कैलाश लछेटा, आशीष सोलंकी, रवि चौहान, सुंदर चौहान आदि उपस्थित रहे।
राजगढ़ – श्री राम मंदिर तीर्थ निधि संग्रहण को लेकर दलपुरा में बैठक संपन्न
RELATED ARTICLES