

रिंगनोद। श्री राम मंदिर तीर्थ निधि समर्पण अभियान के तहत आज ग्राम गुमानपुरा मंडल में हिंदू संगठनों द्वारा जनजागरण के तहत भव्य वाहन रैली निकाली। वाहन रैली गुमानपुरा के श्री राम मंदिर से प्रारंभ हुई जो मंडल के ग्राम रतनपुरा, होलातलाई, खलवा, मवड़ी, फुलझर, पाटरुंडी, रंगपुरा होते हुए पुनः ग्राम गुमानपुरा पहुँची। जहाँ गांव में भ्रमण के बाद रैली का समापन हुआ। जनजागरण रैली के समापन पर अभियान के खंड प्रचार प्रमुख अनिल मोलवा ने आग्रह किया गया कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण में प्रत्येक हिंदू का योगदान देने का अवसर आया है। जिसमे सभी शामिल होकर मंदिर का भव्य निर्माण करने में अपनी भूमिका निभाए तथा आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रमों में उत्साह के साथ शामिल होवे। वाहन रैली में मंडल प्रभारी महेश चौधरी तथा समस्त हिंदू समाजजन शामिल हुए। अंत मे आभार मंडल सयोजक रामेश्वर अगलेचा ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी मंडल के प्रचार प्रमुख हीरालाल चौधरी ने दी।