

सरदारपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा अयोध्या में बनने वाले रामलला के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग एवं प्रचार प्रसार हेतु वाहन रैली के माध्यम से जन जागरण अभियान के तहत श्री गणेश गौशाला भोपावर से वाहन रैली प्रारंभ की गई। जो ग्राम भोपावर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग होकर गोविंदपुरा, कुमारपाठ, पटलादिया, टांडा-खमालिया, बड़ोदिया होते हुए यात्रा बिछिया पहुंची। जहां पर गांव में भ्रमण कर श्री राम मंदिर बिछिया में यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में उपस्थित सभी जनों द्वारा श्री राम मंदिर में दर्शन कर यात्रा का समापन किया। समापन के अवसर पर विभाग सेवा प्रमुख लक्ष्मण सोलंकी द्वारा उद्बोधन के माध्यम से उक्त आयोजन के बारे में विस्तृत में जानकारी दी एवं कार्यक्रम मे सोनू शर्मा उपखंड कारवां कार्यक्रम का आभार माना। संयोजक मदन चोयल द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। मंडल निधि संग्रह अभियान के हिसाब प्रमुख सोहन पाटीदार तथा रवि त्रिवेदी द्वारा वाहन रैली का संचालन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उक्त सभी ग्रामों से युवा भगवा ध्वज लेकर उपस्थित हुए। उक्त जानकारी प्रचार प्रमुख आशीष त्रिवेदी द्वारा दी गई।