राजगढ़। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ निधि संग्रह अभियान के तहत आज राजगढ़ खण्ड की वृहद बेठक संम्पन्न हुई। बैठक में राम मंदिर तीर्थ अभियान समिति की बैठक समिति के जिला सयोंजक परमानंद विश्कर्मा ने राम मंदिर के संघर्ष का इतिहास बताया और कहा कि कितने लोगो ने राम मंदिर के लिए बलिदान दिया और कार सेवा हुई। बैठक में उस समय के कारसेवक बलराम कुमावत भी उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य रूप से धन संग्रह को लेकर चर्चा हुई। जिसमें सहसंयोजक चंद्रशेखर कुशवाह ने पूरी कार्ययोजना बताई और कहा कि हमको प्रत्येक गांव तक पहुचना है और प्रत्येक हिन्दू परिवार से संपर्क करना है और प्रत्येक हिन्दू परिवार को इस अभियान में सहभागिता करवाना है। साथ ही बताया कि 2000 से अधिक की धनराशि पर पैन कार्ड लगेगा जिससे व टेक्स में छूट मीले व 1 के आकड़ो का दान नही लेना है जैसे 11 ,111,1111,व 1रुपये के आकड़ो के दान न लेने का आग्रह किया। और कहा कि बैंक में प्रतिदिन निधि संग्रह की राशि जमा होगी और राशि केंद्र से आए कोड मे ही जमा होंगी। प्रत्येक हिसाब प्रमुख का अलग से कोड आएगा व अनेक प्रकार की बारीकियों पर प्रकाश डाला गया। बेठक में खण्ड के संयोजक हरिओम श्रीमाली व सहसंयोजक परसराम कुमावत, हिसाब प्रमुख दीवानसिंह मकवाना व प्रचार प्रमुख अनिल मोलवा व सभी मंडल के संयोजक व सह संयोजक पर प्रचार प्रमुख व हिसाब प्रमुख व प्रभारी उपस्थिति रहे। उक्त जानकारी खंड प्रचार प्रमुख अनिल मोलवा ने दी।