सरदारपुर – निःशक्तजन चिन्हांकन/सह परिक्षण शिविर का हुआ आयोजन, 193 दिव्यांगजन हुए शामिल
सरदारपुर। कार्यालय कलेक्टर (सामाजिक न्याय विभाग) जिला धार के आदेश एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय (द्विव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग) भारत सरकार एवं भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम उज्जैन के निर्देशानुसार जिले में निवासरत समस्त निःशक्तजन व्यक्तियों को भारत सरकार के एडिप योजना के अन्तर्गत पात्रता अनुसार आवश्यक उपकरण निःशक्तता प्रमाण-पत्र एवं आवश्यक शल्य चिकित्या हेतु विस्तृत निःशक्तजन चिन्हांकन / सह परिक्षण शिविर का आयोजन जनपद पंचायत के सभा कक्ष में आयोजित किया गया। जिसमें जनपद पंचायत सरदारपुर की कुल 95 ग्राम पंचायतों के 193 दिव्यांगजन शिविर में शामिल हुए। जिसमें से 107 नवीन दिव्यांगों को प्रमाणपत्र जारी किये गये। साथ ही दिव्यांगता के आधारानुसार आवश्यक उपकरण प्रदाय किये जाने हेतु 114 दिव्यांगों का चिन्हांकन किया गया। जिन्हे वरिष्ट अधिकारी के निर्देशानुसार आगामी शिविर का आयोजन कर उपकरण प्रदाय किये जावेगें। शिविर नरेन्द्रसिंह नरवरिया उपसंचालक सामाजिक न्याया विभाग धार, एसडीएम बीएस. कनेश, जनपद सीईओ शेलेन्द्र शर्मा के नेत्रत्व में शिविर का आयोजन रखा गया हैं। जिसमें अस्थि रोग विशेषज्ञ डाॅ जमरा, डाॅ. सौरभ कुमार बौरासी, डाॅ. अपुर्वा तिवारी, डाॅ. अजय शर्मा आदि के द्वारा शिविर दिव्यांगों का परिक्षण कर प्रमाण पत्र जारी किये गये। आयोजित शिविर में दिलिप पोटे, अजय तोमर, दलसिंह परमार, मुकेश पंडित, कमल गुप्ता, उमाशंकर शर्मा, गोपाल कुमावत, आशुतोष त्रिवेदी, रविन्द्र पाटीदार, प्रकाश परमार, रधुविरसिंह, कमल वसुनिया, संजय, राकेश, अजय पाटीदार आदि द्वारा दिव्यांगजन को लाने एवं लेजाकर प्रमाण पत्र जारी कराये जाने हेतु विशेष सहयोग प्रदान किया।