

राजगढ़। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ मंदिर निर्माण निधि संग्रहण अभियान के तहत अनेक आयोजन हिंदू समाज द्वारा किए जा रहें हैं। इसी के तहत राजगढ़ नगर में भव्य राम पालकी यात्रा का आयोजन होगा। नगर की गुरु गोविन्द सिंह बस्ती तथा समस्त हिन्दू समाज द्वारा निधि संग्रहण अभियान के तहत कल 6 जनवरी बुधवार को नगर के पाँच धाम एक मुकाम श्री माताजी मंदिर से ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज के सानिध्य में दोपहर 2 बजे से भव्य राम पालकी यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में श्रीराम पालकी, आकर्षक ध्वज पताके, बेंड-बाजे-ढोल आकर्षण का केंद्र रहेंगे। साथ ही महिलाओ की भजन मंडली भी यात्रा में मौजूद रहेगी। नगर की समस्त हिंदू समाज से यात्रा में शामिल होने की अपील की गई है।