

राजगढ़। श्रीराम मंदिर जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान के तहत बुधवार को नगर में चार अलग-अलग स्थानों पर रामपालकी यात्रा का आयोजन हुआ। यहां श्रीमाताजी मंदिर से दोपहर 2 बजे ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज के सानिध्य में गुरू गोविंदसिंह बस्ती द्वारायात्रा निकाली गई। यात्रा में बैंड पर भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जा रही हैं। वही श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ के लिए रथ में भगवान श्रीराम का चित्र भी रखा गया था। अनेकों स्थानों पर यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया। करीब दो घंटे तक नगर भ्रमण के बाद यात्रा का पुनः श्रीमाताजी मंदिर पहुंची। यहां आरती के बाद प्रसादी का वितरण हुआ। इसी प्रकार राणा बख्तावर बस्ती द्वारा आयोजित यात्रा दलपुरा स्थित श्रीआईमा मंदिर से प्रारंभ होकर आजाद मार्ग स्थित श्री रामदेव जी मंदिर, महाराणा प्रताप बस्ती द्वारा श्री तेजाजी मंदिर से श्रीराधाकृष्ण राजपूत समाज मंदिर एवं छत्रपति शिवाजी बस्ती द्वारा आयोजित यात्रा श्री साई मंदिर से प्रारंभ राजेंद्र काॅलानी स्थित राज राजेश्वर महादेव मंदिर तक निकाली गई।