

रिंगनोद। श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र निधी समर्पण अभियान के जनजागरण के तहत आज रिंगनोद मे भव्य श्रीरामपालकी यात्रा निकाली गई। जिसमे श्रीराम मोहल्ला, चारभुजा मोहल्ला, योगमाया मोहल्ला, बजरगं मोहल्ला, संत रविदास मोहल्ला, एकलव्य मोहल्ला तथा भारतमाता मोहल्ले की श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अभियान समीती की टोलीयो द्वारा अपने अपने क्षेत्र मे हिन्दु समाज की बैठक कर इस यात्रा मे शामिल होने के लिये प्रत्येक परिवार को पीले चावल से निमन्त्रण दिया गया। श्री रामपालकी याता मे हजारों लोग शामिल हुये। यात्रा के आगे बेंडबाजे, डीजे, रथ पर रामदरबार की झाकी के आगे-आगे महीलाओं अपने सिर पर कलश लेकर चल रही थी। पीछे समाज जन चल रहे थे। युवा ढोल तासो पर भगवे दुपट्टे डाल कर भगवा मही होकर जय जय सियाराम के घोष के साथ नृत्य करते हुये चल रहे थे। यात्रा रिगनोद मे भ्रमण के बाद योगमाया मन्दीर चोक पर समापन हुआ। जहा पर हिन्दु समाज के प्रमुख रमेश चोधरी, विजय इमलीवाला, संजय गर्ग ने सम्बोधित किया ओर सभी लोगो से तन मन धन से सहयोग करने की अपील की। अंत मे सभी श्रीराम पालकी की यात्रा की आरती कर प्रसादी वितरित की गयी। यात्रा प्रारम्भ के पहले सभी मोहल्लों से अलग-अलग यात्रा के रुप मे तेजाजी चोक पर एकत्रित हुए। यहा से भव्यचल समारोह के रुप मे प्रारम्भ होकर नगर भ्रमण किया गया। जिसका जगह- जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया व हिन्दु समाज द्वारा सभी पालकी यात्रा का पुजन अर्चन किया गया। समापन के अवसर पर किशनलाल संजय गर्ग द्वारा मंदिर निर्माण मै 51 हजार रुपये देने की घोषणा की गई। उक्त जानकारी खंड प्रचार प्रमुख अनिल मोलवा ने दी।