

रिंगनोद। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ निधि समर्पण अभियान के तहत कल रिंगणोद में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस के अवसर पर समर्थ युवा महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में रिंगनोद क्षेत्र के सैकड़ों युवा शामिल होंगे। युवा महाकुंभ दोपहर 1 बजे से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित होगा। जिसमें आदर्श प्रभु श्रीराम और युवा संकल्पना विषय पर वक्ता युवाओं को संबोधित करेंगे। वही कार्यक्रम में राष्ट्रवादी वक्ता मोहन नारायण शामिल होकर अपने वक्तव्य से युवाओं में जोश भरेंगे। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरणों मे है। पूरे रिंगनोद उपखंड के चार मंडल से सभी संयोजक मुख्य अतिथि रहेंगे। वही गांव के युवा व सैकड़ों युवा इस आयोजन में में शामिल होंगे। बैठको का दौर 1 महीने पूर्व ही प्रारंभ हो गया था। स्कूल परिसर में भव्य पंडाल भी बनाया गया हैं।
राम मंदिर तीर्थ समर्पण अभियान समिति के अंतर्गत ग्राम रिंगनोद के अलावा भी राजगढ़ व अन्य क्षेत्रों में युवा सम्मेलन होंगे। रामराज्य से राष्ट्र निर्माण को लेकर मुख्य विषय रखा गया है। युवाओं को राष्ट्र के प्रति जागरूक करना व युवाओं में नई शक्ति का संचार करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। हर जगह अलग-अलग वक्ता अपना युवाओं को राष्ट्र के प्रति जागरूक करना व युवाओं में नई शक्ति का संचार करना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। हर जगह अलग-अलग वक्ता अपना व्यक्तित्व देंगे। पत्रको व बैठकों का दौर भी पहले से ही प्रारंभ हो गया है। इस प्रकार पूरा युवा सम्मेलन व युवाओं को रास्ते में राष्ट्रवादी बनाने के लिए पूरा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी खंड प्रचार प्रमुख अनिल मोलवा ने दी