राजगढ़ – महाविद्यालय में एनएसएस इकाई ने मनाया युवा दिवस
राजगढ़। श्री राजेन्द्र सूरि शासकीय महाविद्यालय सरदारपुर – राजगढ़ में मंगलवार को महाविद्यालय एनएसएस इकाई द्वारा स्वामी विवेकानन्द जंयती पर महाविद्यालय स्तर पर युवा दिवस मनाया गया। कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एलएस अलावा की अध्यक्षता में व एनएसएस प्रभारी प्रो.सुरेन्द्र रावत द्वारा सम्पन्न कराया गया। जिसमें स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा पर महाविद्यालय के प्राचार्य एवं समस्त स्टाॅफ के द्वारा पुष्पमाला अर्पित की गई तथा स्वामी विवेकानन्द के जीवन से विद्यार्थीयों को प्रेरणा लेने के लिये प्रेरित किया गया। युवा दिवस पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई जिसमें व्याख्यान चिराग शर्मा द्वारा, एनएसएस गीत अल्पेश डांगी द्वारा तथा एनएसएस जिला स्तरीय साप्ताहिक कैम्प माण्डव में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने वाले एवं प्रथम पुरूस्कार पाने वाले विद्यार्थियों द्वारा पौधा रोपण किया गया। कार्यक्रम में प्रो.सरिता जैन, पूर्व जिला संगठक प्रो. आरके जैन, डाॅ. डीएस मुजाल्दा, डाॅ. आईएस डावर, डाॅ.ममता दास, डाॅ. सपना कासलीवाल, डाॅ. स्नेहलता सिंह, प्रो. पल्लवी गुप्ता, डाॅ. राकेश शिन्दे, प्रो.रंजना पाटीदार, डाॅ. निधि बाजपेई ,डाॅ. जितेन्द्र भगोरे, अरूण सुरसुद्दे, महेन्द्र अलावा, स्नेहलता मण्डलोई, विजयाराजे दरबार, दिपेश डांगी, रामेश्वर वसुनिया, महेश उपाध्याय, अजय राठौर, बिन्दु गोखले, इन्दरचन्द झुन्झे आदि ने सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आभार वर्ल्ड बैंक (रूसा) प्रभारी प्रो.सरिता जैन ने व्यक्त किया।