राजगढ़। गुरुवार को केयर इंडिया (महिला एवं जल परियोजना) द्वारा राजगढ़ नगर परिषद स्थित हाॅल में इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे नगर परिषद सीएमओ देवबाला पिपलोनिया, पीएचई विभाग से जिला समन्वयक अनिता खपेड़, महिला एवं बाल विकास विभाग से अभिलाषा वास्केल व रीना कटारा, एनआरएलएम से मनीषा मेम, वाॅटर ऐड से सरदारपुर एवं बाग ब्लाक समन्वयक शंकरलाल मारु उपस्थित रहे। अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसके बाद अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन ट्रेनर राजेश डामेचा ने किया। कार्यक्रम में 35 गांवो से आए पैस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन ने भाग लिया। अतिथियो ने उपस्थितजनो को शासन की विभिन्न योजनाओ से अवगत कराया जिसमें जल सरंक्षण, वित्तीय साक्षरता व स्वच्छता पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओ का समाधान किया। प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बताया गया कि केयर इंडिया से जुड़ने से हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया हैं। बचत के माध्यम से परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार आया, गांव में स्वच्छता एवं पानी से संबंधित समस्याएं हल होने लगी हैं। पीएचई विभाग द्वारा जल जीवन मिशन जिसमें घर-घर नल, घर-घर जल योजना के बारे में बताया। साथ ही 9 पेरामीटर के आधार पर पानी की शुद्धता की जांच करके बताया गया। केयर इंडिया संस्था सरदारपुर ब्लाॅक को-ऑर्डिनेटर कमलेश पाटीदार ने पेस प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर केयर के ट्रेनर दीपक पाटीदार, लोकेश करोडीवाल, धर्मेन्द्र, मनोज चौहान व महेश मारु उपस्थित थे। अंत में आभार अंतिम कमेड़िया ने माना।