राजोद। आनंद मंगल क्रिकेट क्लब के द्वारा प्रथम ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम साजोद में 23 जनवरी से किया जा रहा हे। आयोजन मे प्रथम पुरस्कार 21 हजार रूपए पूर्व मंडी अध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह दात्तीगांव तथा द्वितीय पुरस्कार 11 हजार रूपए साजोद पंचायत सरपंच रायचंद ओसारी व सचिव कंवरसिंह गामड की ओर से दिया जाएगा। वही मेन आफ द सीरीज 1051 रूपए पत्रकार रमेश रजक व राहुल राठौड़ की ओर से दिया जाएगा। वही फाइनल मैच में मेन आफ द मैच 501रूपये सचिव राजोद पंचायत भारत सिंह सोलंकी की ओर से दिया जाएगा आयोजन में 32 टीमें हिस्सा लेंगी।
राजोद – आनंद मंगल क्रिकेट क्लब द्वारा प्रथम ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 23 जनवरी से
RELATED ARTICLES