रिंगनोद। यहां की ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित ऐतिहासिक और वनवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र गोमुख धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा इसी को लेकर धार अपर कलेक्टर शेलेन्द्र कुमार सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ संतोष कुमार वर्मा ने रविवार दोपहर को रिंगनोद ग्राम पंचायत का दौरा किया और उंडेड मजरे के समीप पहाड़ी और जंगलों के बीच स्थित आकर्षक और वनवासी ग्रामीणों के आस्था के केंद्र गोमुख धाम तीर्थ को धार जिले के गंगा महादेव तीर्थ स्थल की तरह ही पर्यटन स्थल बनाने के निर्देश दिए। जिला पंचायत सीईओ संतोष कुमार वर्मा द्वारा प्राचीन गोमुख धाम तीर्थ पर दर्शन कर सब इंजीनियर और सरपंच, सचिवों से चर्चा कर तीन दिवस में मनरेगा योजना में स्टीमेट बनाकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देश जारी किए। जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्रामीणों से भी चर्चा कर मनरेगा में मजदूरी मिलने सहित अन्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिलने को लेकर भी संवाद किया। इस दौरान अपर कलेक्टर शेलेन्द्र कुमार सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ संतोष कुमार वर्मा के साथ पंचायत सब इंजीनियर मुकेश अहीरवाल, रिंगनोद पंचायत सचिव अखिलेश मोलवा, सरपंच प्रतिनधि कानालाल निनामा, उप सरपंच मदन चोयल मौजूद रहें।
रिंगनोद – अपर कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ ने किया दौरा, मनरेगा योजना से गोमुख धाम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के दिए निर्देश
RELATED ARTICLES