

अमझेरा। 1857 की क्रांति के वीर योद्धा अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी के अमझेरा स्थित किले की साफ-सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। 10 फरवरी को राजा बख्तावरसिंहजी का बलिदान दिवस है तथा इसी दिन मध्यप्रदेश शासन के उद्योगमंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव भी यहाॅ राजा को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचेगे। शनिवार को धार कलेक्टर आलोककुमार सिंह के द्वारा महल परिसर एवं किले का अवलोकन कर किले के संरक्षण की बात भी कही थी इसीके तहत महल परिसर में साफ-सफाई का कार्यं भी प्रारंभ कर दिया गया।