

अमझेरा। यहाॅ नगरवासीयों की लंबित मांग टप्पा तहसील कार्यालय पुरी होने जा रही है तथा अमर शहीद महारणा बख्तावरसिंहजी के बलिदान दिवस अमझेरा पहुचं रहे उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव कार्यालय का शुभारंभ करेंगे। इसको लेकर सोेमवार को सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार सत्यनारायण परमार, नायब तहसीलदार शीखा सोनी अमझेरा पहुंचे जिनके द्वारा महल परिसर का अवलोकन किया। साथ ही पटवारी कार्यालय के पास स्थित आंगनवाड़ी भवन को देखा जहाॅ टप्पा तहसील कार्यालय कोे लगाये जाने पर अपनी सहमती प्रदान की । गौेरलतब है कि पूर्व में यहाॅ टप्पा तहसील कार्यालय खुला भी था लेकिन कुछ ही समय बाद पुनः बंद हो गया था तथा वर्षो बाद अब एक बार फिर से जनप्रतिनिधियों केे प्रयासो से कार्यालय खुलने जा रहा है। इस मौके पर सरपंच पप्पू अजनारे, सचिव रूगनाथसिंह चौहान ,पटवारी जामसिंह भाबर सहीत निलांबर शर्मा, शुभम दीक्षित आदि उपस्थित रहे।