भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के 25 वर्ष पूर्ण होने पर ‘पोलियो रविवार’ और राज्यस्तरीय अभियान के अंतर्गत शिशुओं को पोलियो से बचाव की खुराक पिलाई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री निवास से दो बूंद जिन्दगी की पिलाने के राज्य स्तरीय अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी, स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. संजय गोयल, मिशन संचालक एनएचएम श्रीमती छवि भारद्वाज, राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि पोलियो का पूरी तरह खात्मा करने के लिए अभियान में आमजन और स्वैच्छिक संगठनों का सहयोग भी आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत पोलियो मुक्त है लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है और यह फिर लौट भी सकता है। अपने बच्चे की सुरक्षा में कोई चूक न होने दें। पोलियो की खुराक हर बार पिलाएं। पोलियो पर देश की जीत बनाए रखने में योगदान दें। मुख्यमंत्री ने आव्हान किया कि शिशुओं की स्वास्थ्य रक्षा के लिए इस राष्ट्रीय अभियान को सभी लोग मिलकर सफल बनाएं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पूरे प्रदेश में टीकाकरण के सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल के 4 बच्चों को प्रतीक स्वरूप पोलियो से बचाव की खुराक पिलाई। इन बच्चों में शानवी मालवीय, मेहर भारतीय, अनिरुद्ध सिंह और वीर पुरोहित शामिल हैं।