सरदारपुर। लाबरिया क्षेत्र मे एक बार फिर चोर सक्रिय हो चुके है। एक सप्ताह के भीतर चोरो ने दुसरी बार वारदातो को अंजाम देना चाहा लेकिन अपने इरादो मे सफल नही हो पाये। 22 जनवरी की रात को भी चोरो ने ग्राम मे वारदाता का प्रयास किया था लेकिन सफल नही हो पाये थे। वही बिती रात्रि मे लाबरिया-दसाई मार्ग पर पुराना बस स्टैड पर चोरो ने एटीएम मे तोड फोड कर चोरी का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणो के जागने पर वारदाता को अंजाम नही दे पाये। ग्रामीणो ने तत्काल डायल 100 को सुचना दी। पुलिस के आते ही चोर बाइक से रफु चक्कर हो गये।
सरदारपुर – लाबरिया मे एटीएम मशीन तोडकर चोरी का प्रयास, ग्रामीणो के जागने पर भागे बदमाश
RELATED ARTICLES