

राजगढ़। एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री के सेवानिवृत्त होने पर सोमवार को स्थानीय पुलिस थाना द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधिक्षक आदित्य प्रतापसिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक देवेंद्र पाटीदार, एसडीएम बीएस कलेश, ज्योतिषाचार्य श्री पुरुषोत्तमजी भारद्वाज, एसडीओपी एवीसिंह कुक्षी, आरआय अरविंद डांगी, ट्राफिक टीआई योगेंद्र भाटी थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पुलिस अधिक्षक सिंह ने कहा कि ऐसे ही जांबाज अधिकारी के चलते पुलिस विभाग हमेशा गौरांवित हुआ हैं। ऐश्वर्य शास्त्रीजी ने अनुविभागीय क्षेत्र के साथ पुलिस विभाग का भी मान, सम्मान बढ़ाया हैं। एसडीओपी शास्त्री कई मामलों में हमारे लिए हनुमान भी साबित हुए हैं। अपराधों के पैसीदों में मामले में गुत्थी सुलझाने में एसडीओपी भूमिका अग्रणी रही हैं। वही एडिशनल एसपी देंवेंद्र पाटीदार ने कहा कि अनुभागीय क्षेत्र के लिए ही एसडीओपी अपितु जिले में भी जब-जब इनकी जरूरत पड़ी हैं। इनका हमें भरपूर सहयोग मिला हैं। पांच धाम एक मुकाम माताजी मंदिर श्रीपुरूषोतम भारद्वाज ने एसडीओपी शास्त्री जी भुरी-भुरी प्रशंसा करते हुए कहा कि सेवा कार्य के अंदर इन्होंने अपनी सेवा से पुलिस विभाग के महकमें महकाया हैं। इनकी खुशबू एक ही जिले में नहीं बल्कि कई जिलों में इनकी खुशबू फैली दिखाई हैं। जहां भी पुलिस सेवा दी हैं। वहां पर कर्तव्य निष्ठा, ईमानदारी, त्याग और अनुशासन के कार्य किया हैं। इनके नाम ही ऐश्वर्य गुण छुपा हैं। कार्यक्रम के शुभारंभ में स्वागत भाषण थाना प्रभारी लोकेशसिंह भदौरिया ने दिया। इस अवसर पर पूर्व मंडी सचिव अब्दुल रशीद खान, डाॅ. आशीष वैद्य, धार जिला पत्रकार संघ प्रवक्ता दीपक जैन, वरिष्ठ डाॅ. एनएल जैन, प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपाल सोनी, सराफा एसोसिएशन की ओर से निलेश सोनी आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर नगर परिषद की ओर से अध्यक्ष भॅवरसिंह बारोड़, प्रभारी सीएमओ सुरेंद्रसिंह पंवार, रोटरी क्लब, इनरव्हील क्लब, प्रायवेट डाॅक्टर ऐसोशिएशन, अनुविभाग के सभी थानों एवं पार्षद गोविंद पाटीदार, प्रेस क्लब द्वारा एसडीओपी शास्त्री का अभिनंदन किया गया।