

राजोद। झाबुआ के कांग्रेस विधायक कान्तीलाल भुरिया के द्वारा श्री राम मंदिर के लिए संग्रह की जा रही धनराशि को लेकर दिए गए विवादित बयान पर विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल राजोद प्रंखड के कार्यकर्ताओ में आक्रोश वव्यक्त करते हुए शुक्रवार को शाम को राजोद बस स्टेड पर पुतला दहन किया गया। साथ ही कांतिलाल भूरिया के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए समुचे देश से माफी मांगने की बात कही। इस दौरान सुनील धाकड़, प्रेम कावलिया, आशीष जाट, नंदराम कटारा,दिपक फेमस, राकेश सगीत्रा, प्रतीक शर्मा, राधेश्याम डामर,अंजय धाकड़, सचिन धाकड़, कपिल जाट, राहुल धाकड़, श्रीराम मदारिया, सुनील वसुनिया, आयुष माहेश्वरी,लच्छु लोहार सहित बड़ी संख्या में हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।