Homeचेतक टाइम्सअमझेरा - 10 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ मनेगा अमर शहीद महाराणा...

अमझेरा – 10 फरवरी को हर्षोल्लास के साथ मनेगा अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी का बलिदान दिवस, उद्योगमंत्री दत्तीगांव देगें श्रद्धांजलि, पुलिस थाना एवं तहसील टप्पा कार्यालय का करेगें लोकार्पण

अमझेरा। 1857 की क्रांति में महानायक एवं प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी राठौर का 164 वाॅं बलिदान दिवस 10 फरवरी बुधवार को अमझेरा में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। जिसके तहत शनिवार को महल परिसर स्थित अभिनव कन्या विद्यालय में तहसील के अधिकारीयों ने अमझेरा के जनप्रतिनिधियों के साथ बेठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई। इस बार बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम विशेष रूप से मनाया जाएगा। इस दिन उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव कार्यक्रम में सम्मिलीत होंगे। जिसके तहत श्रद्धांजलि कार्यक्रम के साथ ही नगर के विभिन्न संगठनो, समिति एवं समाज के द्वारा उनका स्वागत सत्कार किया जाएगा तथा उनके द्वारा यहाॅ नवनिर्मित पुलिस थाने का एवं तहसील टप्पा कार्यालय का लोकार्पण भी किया जा रहा है। साथ ही यहाॅ के शासकिय अस्पताल में रक्तदान शिवीर में सम्मिलीत होकर रक्तदाताओं का प्रशस्ती पत्र देकर सम्मान करेगें। साथ ही सार्थक संस्था के द्वारा चलायेे जा रहे चरण पादुका अभियान में सम्मिलीत होगें तथा बख्तावर फाउंडेशन द्वारा स्थापित शहीद गेलेरी का अवलोकन करेगें एवं अमका-झमका तीर्थ पहुंच कर माताजी एवं भगवाना राजराजेश्वर भोलेनाथ के दर्शन करेंगे। यहीं पर राजराजेश्वर परिवार के सदस्यों के द्वारा उन्हे मिठाई से तोला भी जावेगा। इस मौके पर सरदारपुर एसडीएम बीएस कलेश, तहसीलदार सत्यनारायण परमार, नायब तहसीलदार शीखा सोनी, जिला पंचायत सदस्य कमल यादव, पंचायत अधिकारी मुकेश पंडित, जनपद सदस्य बंशीलाल कुशवाह, सरपंच पप्पू अजनारे, उपसरपंच प्रवीण गुप्ता, पंचायत सचिव रूगनाथसिंह चौहान, पटवारी जामसिंह भाबर, शुभम दीक्षित, निलांबर शर्मा सहित नगर के गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधिगण मौेजुद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!