दसाई – टप्पा तहसील पुनः प्रारंभ करने की माँग को लेकर जारी ग्रामीणों की क्रमिक भूख हड़ताल, विधायक सहित अधिकारी पहुँचे
दसाई। दसाई नगर में तहसील टप्पा कार्यालय को पुनः प्रारम्भ करने की मांग को लेकर रविवार से टप्पा कार्यालय के सामने क्रमिक भूख हडताल सोमवार को दुसरे दिन भी जारी रही। जिसमें बडी संख्या में ग्रामीणजन बैठै। भूख हडताल स्थल पर तहसीलदार और नायब तहसीलदार के साथ साथ क्षेत्रिय विधायक ने भूख हडताल करने वाले ग्रामीणो से मुकालाकत कर हडताल को खत्म करने का अनुरोध किया मगर लिखित आदेश नही मिलने पर हडताल जारी रही। भूख हडताल में प्रमुख रुप से दिनेश पटेल, नरेन्द्र पॅवार, मुकेश पटेल, बालमुकुन्द पाटीदार, विजय नाहर, विक्की राठोर, देवेन्द्र पाटीदार, पवन पाटीदार, भरतलाल पाटीदार, राजेश पाटीदार, दिनेश गांधी, राजेश पाटीदार, सहित बडी संख्या में ग्रामिणजन बैठे थे। ग्रामीणजन की टप्पा तहसील की मांग को लेकर चल रही क्रमिक भूख हडताल के दौरान सोमवार को विधायक प्रताप ग्रेवाल ने हडताल करने वाले ग्रामीणो से चर्चा कर शीघ्र दसाई में टप्पा कार्यालय प्रारम्भ कराने का आश्वासन दिया मगर ग्रामीणयो का कहना कि जब तक आदेश नही मिलता हैं भूख हडताज जारी रहेगी। यदि दो दिनों मे यह कार्य नही हुआ तो अनिश्चित कालीन भूख हडताल भी की जावेगी। तहसीलदार पीएन परमार ने बताया की दसाई में पूर्व से ही टप्पा तहसील कार्यालय का आदेश हैं मगर कर्मचारी के अभाव में टप्पा कार्यालय बंद रहा। वर्तमान में भवन की समस्या बनी हुई हैं यहा पर भवन मिलते ही कार्यालय प्रारम्भ कर दिया जावेगा।
आनन-फानन मे प्रारंभ हुआ कार्यालय – विगत दो दिनो से नगर टप्पा कार्यालय को लेकर भूख हडताल जारी को देखते हुवे आनन-फानन में सोमवार को राजस्व कार्यालय में दो दिनो के लिये टप्पा कार्यालय को प्रारम्भ कर दिया गया। जिसकी सूचना किसी को नही मिली। राजस्व कार्यालय पर न्यायालय टप्पा तहसील का बोर्ड भी लगाया दिया गया।