

विक्रमसिंह राठौर, अमझेरा। 1857 की क्रांति के महानायक अमझेरा नरेश अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी राठौर का यहाॅ 164 वाॅं बलिदान दिवस आन, बान, शान और गौरव के साथ मनाया जाएगा। जिसके तहत मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री राजवर्धनसिंहजी दत्तीगाॅंव महाराणा को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए पहुंच रहे साथ ही अमझेरा को मिलने जा रही दो बड़ी सौगातो 2 करोड़ से अधिक की लागत से बने दो मंजीला पुलिस थाना एवं तहसील टप्पा कार्यालय का लोकार्पण भी करेगें।

जिला पंचायत सदस्य कमल यादव, निलांबर शर्मा एवं शुभम दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि मंत्री दत्तीगांव का सर्वप्रथम राजपुरा प्रतिक्षालय पर स्वागत होगा। केवट ढाबा स्वागत एवं सीमेंट फेक्ट्री गेट के पास स्वागत एवं राॅयल एकेडमी स्कुल के द्वारा स्वागत, अस्पताल तिराहे पर स्वागत के साथ वे पहले अमका-झमका तीर्थ पहुंचेगें जहाॅ वे माताजी के दर्शन एवं भगवान भोलेनाथ राजराजेश्वर महादेव के दर्शन करेंगे यहाॅ उन्हे मिठाई से तोला जाएगा जिसके बाद वे शासकिय अस्पताल पहुंचेगे जहाॅ राजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं रक्तदान शिवीर का उद्घाटन करेगें। वहाॅ से शितलामाता चौक पर स्वागत, सुधीर शर्मा के घर सेे स्वागत, बस स्टेण्ड पर ग्राम पंचायत द्वारा स्वागत,महल परिसर पर भेरूजी एवं तोप का पूजन यहाॅ से मंत्रीजी को स्काऊट बैंड द्वारा महल परिसर के अंदर ले जाया जाएगा। सार्थक संस्था द्वारा चलाये जा रहे चरण पादुका अभियान के तहत बच्चो को चरणपादुका वितरण करेगें तथा महल परिसर के अंदर स्थित कुलदेवी माता नागणेचा का पुजन एवं महाराणा बख्तावरसिंहजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि प्रदान करेगे तथा सभा को संबोधित करेगें। यहाॅ सेे वे बख्तावर फाउंडेशन द्वारा स्थापित शहीद गेलरी का अवलोकन करेगेे तथा नगर के मुख्य मार्ग पर विभिन्न सामाजिक व अन्य संगठनो द्वारा लगाये गये मंचो से मंत्री का स्वागत एवं नवीन तहसील टप्पा कार्यालय व नवीन पुलिस थाना भवन का लोकार्पण करेेगें। वही अस्पताल परिसर पहुंच कर रक्तदाताओं का सम्मान करेगें ।
ये रहेगें अतिथिगण- श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री राजर्धनसिंहजी दत्तीगाॅव रहेगे एवं अध्यक्षता राजीव यादव जिलाध्यक्ष भाजपा धार के साथ विशेष अतिथि मालती मोहन पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत धार, नीना वर्मा विधायक धार, प्रताप गेवाल विधायक सरदारपुर, कमल यादव जिला पंचायत सदस्य धार, जितेन्द्र रघुवंशी मण्डल अध्यक्ष भाजपा अमझेरा, हर्षवर्धनसिंह दत्तीगांव पूर्व मंडी अध्यक्ष, त्रिलोकपाल अध्यक्ष जनपद पंचायत सरदारपुर, आलोककुमार सिंह धार कलेक्टर, आदित्यप्रतापसिंह पुलिस अधिक्षक धार, संतोष वर्मा अपर कलेक्टर धार, बंशीलाल कुशवाह जनपद सदस्य सरदारपुर एवं पप्पू अजनारेे सरपंच अमझेेरा रहेगें।