

अमझेरा। 1857 की क्रांति के महानायक अमझेरा नरेश अमर शहीद महाराणा बख्तावरसिंहजी राठौर का यहाॅ 164 वां बलिदान दिवस आन, बान, शान और गौरव के साथ मनाया मनाया गया। जिसके तहत मध्यप्रदेश शासन के उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव के द्वारा महाराजा बख्तावरसिंहजी को श्रद्धासुमन अर्पित किये गयेे। साथ ही नवीन थाना एवं तहसील टप्पा कार्यालय का शुभारंभ कर अमझेरा को दो बड़ी सौगात दे गये।

मंत्री दत्तीगांव सर्वप्रथम शासकीय अस्पताल पहुंचे। जहाॅ उन्होने रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया एवं माता अमका-झमका तीर्थ स्थित भगवान राजराजेश्वर भोलेनाथ का पूजन किया एवं यहाॅ उन्हे लेड़गाॅव के भाजपा कार्यकर्ता कैलाश चौधरी के द्वारा मिठाई से तोला गया। जिसके बाद मंत्री दत्तीगांव सीधे महल परिसर पहुंचे। जहाँ उन्हौने पहले माता नागणेचा का दर्शन कर राजा की अश्वरोही प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं सभा को संबोतिध करते हुए बताया कि महाराजा बख्तावरसिंहजी ने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया है उनका बलिदान दिवस हमेशा गौरव और हर्षोल्लास के साथ मनना चाहिये साथ ही उनकी किले के रूप में धरोहर हो सुरक्षित रखना होगा। जिससे आने वाली पीढ़ी भी राजा के इतिहास को जान सके। जिला पंचायत सदस्य कमल यादव के द्वारा मांग पत्र दिया गया जिसमें अमझेरा को तहसील का दर्जा, महाविद्यालय, कन्या हायर सेकण्डरी विद्यालय, अनाज की उपमण्डी, विद्यालय का नाम शासन के रेकार्ड में दर्ज करवाना, बंद पड़े सीमेंट उद्योग के स्थान पर नवीन उद्योग की स्थापना, वेयर हाउस, अमझेरा एवं लालगढ़ किले का जीर्णोद्धार की मांग बताई गई। जिस पर मंत्री दत्तीगांव द्वारा शिघ्र ही किये जाने का आश्वासन दिया गया। यहाॅ से बख्तावर फाउण्डेशन द्वारा स्थापित शहीद गैलरी पहुंचे एवं मशाल को जलाया गया एवं गैलरी के अवलोकन के साथ बख्तावर पुस्तकालय का लोकार्पण भी किया। जिसके बाद पुरे नगर में जगह-जगह स्वागत मंचो से मंत्री दत्तीगांव का भव्य स्वागत किया गया। मंत्री दत्तीगांव ने नवीन थाना भवन, तहसील टप्पा कार्यालय का लोकार्पण किया। जिसके बाद एक बार फिर से अस्पताल पहुंचे जहाॅ रक्तदाताओं के रक्त से उन्हे तोला गया एवं उनके द्वारा राजा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष मालती मोहन, जनपद अध्यक्ष त्रिलोकचंद पाल, जिला पुलिस अधिक्षक आदित्य प्रतापसिंह, कलेक्टर आलोककुमार सिंह, सरपंच पप्पु अजनारे सहीत तहसील व जिले के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत निलांबर शर्मा, शुभम दीक्षित, धीरेन्द्र रघुवंशी, राहुल शर्मा, नारायण दीक्षित आदि के द्वारा किया गया।